Shayari on beautiful girl – यह अपने साथी की सुंदरता के बारे में प्यार व्यक्त करने के बारे में है । अपने पार्टनर की खूबसूरती की सराहना करना अपने पार्टनर को किसी भी रिश्ते में खुश करने का एक प्रमुख कारक है।
Shayari on beauty, हमारा तारेफ शायरी कलेक्शन आपकी गर्लफ्रेंड या पत्नी के साथ अपनी प्यारी महसूस करने का सबसे अच्छा तरीका है । यह निश्चित रूप से आपको अपने पार्टनर को खुश करने में मदद करेगा, तारेफ शायरी कलेक्शन का मजा लेगा। Hindi shayari for girls
Beautiful shayari
मैं तुम्हारी सादगी की क्या मिसाल दूँ इस सारे जहां में बे-मिसाल हो तुम।
इस जहां में तेरा हुस्न मेरी जां सलामत रहे, सदियों तक इस जमीं पे तेरी कयामत रहे।
हैं होंठ उसके किताबों में लिखी तहरीरों जैसे, ऊँगली रखो तो आगे पढ़ने को जी करता है। Shayari on beautiful girl
उफ्फ ये नज़ाकत ये शोखियाँ ये तकल्लुफ़, कहीं तू उर्दू का कोई हसीन लफ्ज़ तो नहीं।
जिंदगी की हर जंग में हम मुस्कुराकर डट गए, तलवार से तो बचे रहे पर तेरी मुस्कान से कट गए।
छुपाकर दिल में हमें दुनिया में ढूंढती हो, तब और भी ज्यादा हसीन लगती हो, जब मासूमियत से ‘कहां हो’ पूछती हो। Shayari on beauty
तेरी खूबसूरती की रोशनी कहीं जला न दे मुझको, धीरे-धीरे बढ़ रही ये मोहब्बत कहीं डूबा न दे मुझको।
जब निकलती हो सजकर पार्टी के लिए रात को, चांद भी शरमा के छुप जाता है, देखकर आपको।
जब जब इन आँखों को उनका दीदार होता हैं दिन कोई भी हो मेरे लिए त्यौहार बन जाता है। Beautiful shayari in hindi
हर सांस सज़्दा करती है, हर नज़र में इबादत होती है, वो रूह आसमानी होती है, जिस दिल में मुहब्बत होती है।
Shayari on beauty in hindi
कुछ अपना अंदाज हैं कुछ मौसम रंगीन हैं, तारीफ करूँ या चुप रहूँ जुर्म दोनो ही संगीन हैं।
अगर तुम न होते तो ग़ज़ल कौन कहता, तुम्हारे चहरे को कमल कौन कहता, यह तो करिश्मा है मोहब्बत का वरना पत्थर को ताज महल कौन कहता।
तुझे पलकों पे बिठाने को जी चाहता है तेरी बाहों से लिपटने को जी चाहता है, खूबसूरती की इंतेहा हैं तू, तुझे ज़िन्दगी में बसाने को जी चाहता है। Shayari on beautiful girl
हसीं तो और हैं लेकिन कोई कहाँ तुझ सा, जो दिल जलाये बोहोत फिर भी दिल-रुबा ही लगे।
तेरे हुस्न से हैरान है ज़माना सारा, एक तेरी कातिल नज़र, उस पर काजल का कहर।
जिस भी कलाकार का शाहकार हो तुम, उस ने सदियों तुम्हे सोचा होगा। Shayari on beauty
परियों, में खलबली है, सब एक दूसरे से यही पूछ रहे की, कौन है ज़मीं पे, जो परियों से भी प्यारा है।
माना तेरी वाली जीन्स और मेकअप में कमाल लगती है, पर मेरी वाली तो साड़ी और छोटी सी बिंदी में भी बवाल करवाती है।
ये बात, ये तबस्सुम, ये नाज, ये निगाहें, आखिर तुम्हीं बताओ क्यों कर न तुमको चाहें। Beautiful shayari in hindi
ठहर सके जो लबों पे हमारे, हँसी के सिवा है मजाल किसकी।
Shayari on beautiful girl pic
तुम्हारी नाक की नथ और भी खुबसूरत लगती है, जब तुम घुँघट के पीछे से हल्का सा मुस्कुराती हो।
ज़मीं छूटी तो भटक जाओगे ख़लाओं में, तुम उड़ते उड़ते कहीं आसमाँ न छू लेना। Shayari on beautiful girl
काग़ज़ काग़ज़ हर्फ़ सजाया करता है,तन्हाई में शहर बसाया करता है, कैसा पागल शख्स है सारी-सारी रात,दीवारों को दर्द सुनाया करता है, रो देता है आप ही अपनी बातों पर,और फिर खुद को आप हंसाया करता है।
ऐसा ना हो तुझको भी दीवाना बना डाले, तन्हाई में खुद अपनी तस्वीर न देखा कर।
तेरी आँखों के खूबसूरती में डूब जाऊ मै, धीरे धीरे तेरी तारीफ करता चला जाऊ मै। Shayari on beauty
कुछ अपना अंदाज हैं कुछ मौसम रंगीन हैं, तारीफ करूँ या चुप रहूँ जुर्म दोनो ही संगीन हैं!
देख कर तेरी आँखों को मदहोश मै हो जाता हूँ, तेरी तारीफ किये बिना मै रह नहीं पता हूँ।
कैसे बयान करें सादगी अपने महबूब की, पर्दा हमीं से था मगर नजर भी हमीं पे थी। Beautiful shayari in hindi
ये आईने क्या दे सकेंगे तुम्हें तुम्हारी शख्सियत की खबर, कभी हमारी आँखो से आकर पूछो कितने लाजवाब हो तुम।
तेरे वजूद से हैं मेरी मुक़म्मल कहानी, मैं खोखली सीप और तू मोती रूहानी।
तारीफ शायरी फॉर ब्यूटी
हुस्न दिखा कर भला कब हुई है मोहब्बत, वो तो काजल लगा कर हमारी जान ले गयी।
धडकनों को कुछ तो काबू में कर ए दिल, अभी तो पलकें झुकाई हैं, दांतो तले होठों को दबा कर मुस्कुराना अभी बाकी है। Shayari on beautiful girl
बचपन में सोचता था चाँद को छू लूँ, आपको देखा और छुआ तो ख्वाहिशे पूरी हुयी।
आज उसकी मासूमियत के कायल हो गए, सिर्फ उसकी एक नजर से ही घायल हो गए।
वो मुझसे रोज़ कहती थी मुझे तुम चाँद ला कर दो, उसे एक आईना दे कर अकेला छोड़ आया हूँ। Shayari on beauty
इस सादगी पे कौन न मर जाए ऐ ख़ुदा लड़ते हैं और हाथ में तलवार भी नहीं।
क्या हुस्न था कि आँख से देखा हजार बार, फिर भी नजर को हसरत-ए-दीदार रह गयी।
तलब उठती है बार-बार तेरे दीदार की, ना जाने देखते-देखते कब तुम लत बन गये। Beautiful shayari in hindi
हुस्न वालों को संवरने की क्या जरूरत है, वो तो सादगी में भी क़यामत की अदा रखते हैं।
न देखना कभी आईना भूल कर देखो तुम्हारे हुस्न का पैदा जवाब कर देगा।
Additional reading:-
- Bharat Mein Kul Kitne Jile Hain (भारत में कुल कितने जिले हैं)
- Bharat Me Kitne Rajya Hai (भारत में कुल कितने राज्य हैं 2021 में)
- Shayari On Beautiful Girl, Shayari On Beauty Of Girl
- Ignore Shayari In Hindi, Ignore Status Hindi (नज़रअंदाज़ शायरी स्टेटस)
- UPSC Motivational Quotes In Hindi, IAS Motivational Quotes